कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर प्रातः 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के पालन में सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, कल-कारखानों में कार्य रोक दिए जाएंगे और दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जहां संभव होगा सायरन को बजाया जाएगा। सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे सायरन बजते ही सभी यथास्थान पर खड़े हो जाएंगे और शहीदों के बलिदान के उपलक्ष्य में मौन धारण करेंगे।
30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर प्रातः 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखा