ग्वालियर । मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया सोशल राजनीति कर सभी को चौंकाया, आपको बता दे कि राजनीति में जो जितना सोशल होता है वह अधिक सफल होता है। कांग्रेस के अंदर अभी तक यह गुर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह में था और वह आम जनता के गले में हाथ डालकर बात करने से भी गुरेज नहीं करते थे।
अब पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपनी राजनीति में बदलाव के संकेत भोपाल दौरे के दौरान दे दिए हैं। सिंधिया ने भोपाल दौरे के समय पूरे समय सोशल राजनीति पर जोर दिया और यह संदेश देने की कोशिश की कि कांग्रेस के अंदर किसी तरह की मनमुटाव नहीं है।
सिंधिया अपने समर्थक मंत्री के घर नहीं बल्कि दूसरे मंत्रियों के यहां भी चाय पीने पहुंचे। भोपाल दौरे से पहले यह समझा जा रहा था कि सिंधिया के भोपाल आने के बाद कांग्रेस के अंदर राजनीतिक खलबली मच सकती है, क्योंकि भाजपा यह सोच रही थी कि जिस तरह से कुछ समय से सिंधिया दौरों के समय अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे थे उसके बाद वह भोपाल में सियासी पारे को गरम कर सकते हैं, लेकिन भाजपा के मंसूबो पर सिंधिया ने पानी फेरते हुए यह संदेश दे दिया कि कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक है और भाजपा जो सोच रही है वह अब अपने मन से निकाल दे।
तीन दिन तक सिंधिया भोपाल में रहे और पूरे समय मीडिया भी उनके पीछे लगी रही तथा कई तरह से सवाल दागकर उनसे उगलवाने की कोशिश में लगी रही कि कही नाराजगी तो नहीं है, लेकिन सिंधिया ने साफ कह दिया कि, मैं किसी पद की दौड़ में न रहा हूं और न आगे रहूंगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया सोशल राजनीति कर सभी को चौंकाया,
सिंधिया के रवैये ने चौंकाया