कोरोना वायरस के सामान्य लक्षणों में सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ शामिल है।

    चीन के हुबई राज्य के वुहान शहर में एक नए प्रकार का कोरोना वायरस से निमोनिया के प्रकरण पाए गए है। कोरोना वायरस के सामान्य लक्षणों में सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ शामिल है।
    यह बीमारी मनुष्य से मनुष्य में हवा के संक्रमण से फैलती है। इसके बचाव और सावधानियों में खांसते, छींकते समय मुंह या रूमाल कपड़ा आदि लगाए या कोहनी से नाक मुह को ढंके। संभावित मरीज को आईसोलेशन वार्ड में रखे जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए है। वहीं सिविल सर्जन सहित समस्त बीएमओ को मैदानी स्तर पर जनजागरूकता अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में 30 जनवरी को वीडिया कांफ्रेस के माध्यम से सभी जरूरी दिशा निर्देश संयुक्त संचालक आई.डी.एस.पी.भोपाल द्वारा जनजागरूकता को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए गए है।