पुलिस ने छेड़छाड़ व पोस्को एक्ट में फरार आरोपी
छेड़छाड़ व पोस्को एक्ट में फरार आरोपी गिरफ्तार

 


इंदौर।पुलिस ने छेड़छाड़ व पोस्को एक्ट में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी ने नाबालिग के साथ छेड़ छाड़ की, आरोपी डेढ माह से अधिक समय से फरार था।


 8 दिसंबर 2019 (फरियादिया रश्मि उम्र 15 वर्ष परिवर्तित नाम) द्वारा अपनी माता के साथ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि वह थाना क्षेत्र में रहती है तथा कक्षा सातवी में पढ़ाई करती है। आज उसके मम्मी पापा काम पर गये हुए थे तथा वह उसके छोटे भाई बहन के साथ घर पर थी। उसका छोटा भाई पास ही उसके बड़े पिताजी के यहां गया था, जिसे सुबह करीब 11:30 बजे अपने बड़े पिताजी के यंहा अपने छोटे भाई को बुलाने गई, तो रास्ते में अर्जुन मिला जिसने अकेला देखकर उसका हाथ पकड़ लिया तथा छेड़छाड़ करने लगा, उसके द्वारा शोर मचाने पर वह धमकी देकर चला गया की उक्त बात किसी को मत बताना। फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी अर्जुन के विरुद्ध धारा 354,506 भादवी व 7/8 पोस्को एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।