छतरपुर । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस की टीम पर किया पत्थर और लाठियों से जमकर हमला। जिसमें जहां हमले में एएसआई और आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुए वहीं उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। हमले में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दरअसल पुलिस की टीम मिली सूचना पर अवैध शराब के तस्करों पर कार्रवाई करने पहुंची थी।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना छतरपुर जिले के बिजावर क्षेत्र की है जहां थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी क्षेत्र के नयाताल गांव में कुछ लोगों द्वारा कच्ची शराब बनाकर अवैध रूप से बिक्री की जा रही है। जिसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने योजना के तहत गांव के कोणन मोहल्ले में आरोपी के घर पर छापामार कार्रवाई की। उसी दौरान आरोपी और उसके परिजन ने पुलिस की टीम पर लाठियों और पत्थरों से जमकर हमला कर दिया जिससे भगदड़ मच गई। वहीं पुलिस के द्वारा बदमाशों को दबोचने के बाद भी बदमाशों ने दांतो से काटकर मौके से फरार हो गए। हमले में पुलिस आरक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
शराब माफियाओं ने कार्रवाई करने गई टीम को खदेड़ा
शराब माफियाओं ने कार्रवाई करने गई टीम को खदेड़ा