जिला स्तरीय बैंक समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई।

जिला कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता ने समस्त बैंकों को निर्देशित किया है कि स्वरोजगार से जुड़े प्रकरणों को समयावधि में वितरण करें। साथ ही स्वयं सहायता समूह के खाते खोलने  विशेष कैंप आयोजित करें। गत दिवस जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बैंक समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई।
     बैठक में जिला कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, रिजर्व बैंक के ए जी एम श्री अजय पालीवाल, नाबार्ड के डीडीएम श्री धीरेंद्र कोरी, प्रबंधक अग्रणी बैंक श्री रविशंकर सिंह, सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की गई। 
    साथ ही बैंकों को निर्देश दिया गया कि लगाए गए स्वरोजगार प्रकरणों का समय अवधि में वितरण पूर्ण करें।  बैठक में स्वरोजगार संस्थान आरसेटी के कार्यों  एवं आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।  जिलाधीश महोदय ने आरसेटी प्रबंधक  श्री राजेन्द्र वर्मा को निर्देशित किया कि वह अपने प्रशिक्षण में बेहतर रोजगार के अवसर वाले कार्यक्रमों को शामिल करें। 
    इस दौरान आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के खाते खोलने को लेकर आ रही परेशानी पर जिलाधीश महोदय ने विशेष कैंप के आयोजन करने हेतु निर्देशित किया।  बैठक में बैंकर्स के अलावा स्वरोजगार योजना संचालन करने वाले विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।